गाज़ियाबाद, सितम्बर 1 -- गाजियाबाद। पंचायतों की तर्ज पर अब जिले के स्कूलों की भी स्वच्छता रैंकिंग तय की जाएगी। इसमें विद्यालयों की सफाई, शौचालय समेत विभिन्न मानकों की जांच-पड़ताल की जाएगी। इसी के आधार पर स्कूलों को रेटिंग दी जाएगी। उच्च रैंकिंग वाले विद्यालयों को राज्य और केंद्र सरकार की तरफ से पुरस्कृत भी किया जाएगा। प्रोजक्ट अलंकार के तहत माध्यमिक विद्यालयों में जल और स्वच्छता आधारित सुविधाओं पर खासा जोर दिया जा रहा है। इसके साथ ही स्वच्छता पर भी ध्यान दिया जा रहा है। ऐसे में अब स्वच्छता रैंकिंग सर्वे में स्कूलों को भी शामिल किया जाएगा। पंचायतों व शहरों की तरह ही सभी तरह के माध्यमिक विद्यालयों में अब स्वच्छता रैंकिंग का निर्धारण किया जाएगा। इसके लिए विद्यालयों को ऑनलाइन पोर्टल पर 30 सितंबर तक स्व-मूल्यांकन रिपोर्ट जमा करनी होगी। इसमें 6...