प्रयागराज, सितम्बर 3 -- कायस्थ पाठशाला के महिला छात्रावास में बुधवार को सौर ऊर्जा पैनल का शुभारंभ हुआ। उद्धाटन केपी ट्रस्ट के पूर्व अध्यक्ष चौधरी जितेन्द्र नाथ सिंह ने किया। उद्घाटन से पूर्व छात्रावास की प्रभारी भारती शर्मा ने पूजन-अर्चन किया। पैनल लगने से छात्रावास अब सौर ऊर्जा से जगमग होगा। इससे छात्रावास में रहने वाली सीएमपी डिग्री कॉलेज, कुलभाष्कर आश्रम पीजी कॉलेज और केपी बीएड कॉलेज की 145 छात्राओं को अध्ययन में सहूलियत होगी। छात्रावास का निर्माण 2023 में हुआ था। इस मौके पर विजय शंकर लाल, एसडी कौटिल्य, रवि श्रीवास्तव, कुलदीप नारायण श्रीवास्तव, अजय कुमार श्रीवास्तव, श्वेता श्रीवास्तव, अमिता श्रीवास्तव, प्रशांत श्रीवास्तव मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...