रामपुर, अक्टूबर 14 -- रामपुर। डेंगू के मरीजों का आंकड़ा अब बढ़ने लगा है। सोमवार को सैदनगर क्षेत्र में 40 वर्षीय व्यक्ति में डेंगू की पुष्टि हुई। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर डेंगू पीड़ित के परिवार वालों की जांच की और वहां पर एंटी लार्वा कीटनाशक का छिड़काव कराया गया है। इस प्रकार जिले में अब तक डेंगू के आठ मामले मिल चुके हैं। इससे पहले सात दिन में पांच लोगों की रिपोर्ट डेंगू पॉजीटिव आई थी। विभाग की ओर से डेंगू पीड़ितों की निगरानी और उनको दवा बांटने का काम किया जा रहा है। लोगों का कहना है कि बरसात के बाद गांव में उपजे गंदगी के हालात और मौसम को देखते हुए मच्छर बढ़े हैं। ऐसे में डेंगू का खतरा बढ़ गया है। सीएमओ डा. दीपा सिंह ने बताया कि डेंगू पीड़ितों की जांच के लिए सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर स्टाफ को दिशा-निर्देश देकर जांच बढ़ाने ...