अयोध्या, फरवरी 12 -- अयोध्या। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए रामलला के श्रृंगार आरती में बदलाव किया गया है। अब सुबह 6:00 बजे की बजाय एक घंटा पहले सुबह 5:00 रामलला की श्रंगार आरती होगी। अब रात 10:बजे तक लगातार रामलला का दर्शन और पूजन चलता रहेगा। दोपहर में भोग लगाते समय मात्र 5 मिनट के लिए पर्दा लगाया जाएगा।, इस दरमियान भी श्रद्धालु रामलला के मंदिर में प्रवेश करेंगे । रामलला की सभी आरतियां और भोग के समय भी श्रद्धालुओं को अनवरत दर्शन मिलता रहेगा। रामनगरी में उमडे आस्था के सैलाब को देखते हुए राम मंदिर ट्रस्ट ने राम लला के दर्शन अवधि की सीमा को फिर से बढ़ाया है। बसंत पंचमी के पश्चात रामलला का दर्शन सवेरे 6:00 बजे खोला जा रहा था। श्रद्धालुओं के लिए, अब पुनः सवेरे 5:00 बजे खोला जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...