मुजफ्फरपुर, जुलाई 17 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। कॉनकोर्स के डिजाइन में एक बार फिर रेलवे ने बदलाव किया है। अब इसका आकार 72 मीटर लंबा से 36 मीटर कर दिया गया है। बुधवार को आरएलडीए के डिजाइनर ने आकर इसे देखा भी है। इससे पहले 108 मीटर से 72 मीटर किया गया था, जिसके बाद इसके डिजाइन को बदला गया था। मालूम हो कि, अपग्रेडेशन वर्क में यह चौथा बड़ा बदलाव किया गया है। जानकारी हो कि सबसे पहले 7776 वर्ग मीटर यानी तीन हजार से अधिक यात्रियों के बैठने के लिए कॉनकोर्स के निर्माण की योजना बनी थी। इसके बाद जोन स्तर के एक बड़े अधिकारी ने जंक्शन का निरीक्षण किया और इसके आकार को कम कर दिया। इसके बाद 5184 वर्ग मीटर का डिजाइन तैयार किया गया। अब इसका आकार करीब 2600 वर्ग मीटर का होगा। यहां एक हजार यात्रियों के बैठने की जगह उपलब्ध होगी। बता दें कि तीन साल की परियो...