वाराणसी, दिसम्बर 13 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। आने वाले समय में युद्ध का स्वरूप बदल जाएगा। अब समय साइबर और नॉन कांटैक्ट वारफेयर का है। हमारा देश भी इसी लिहाज से खुद को मजबूत कर नई तकनीकियों के विकास में लगा हुआ है। नीति आयोग के सदस्य, जेएनयू के कुलाधिपति और रक्षा वैज्ञानिक पद्मभूषण डॉ. वीके सारस्वत ने शुक्रवार को विशेष बातचीत के दौरान ये तथ्य साझा किए। डॉ. सारस्वत बीएचयू के 105वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए थे। डॉ. सारस्वत ने कहा कि नॉन कांटैक्ट वारफेयर के लिहाज से हमें डायरेक्टिव एनर्जी वेपंस, लांग रेंज एयर टु एयर और एयर टु सरफेस मिसाइल विकसित करना है। हमें अपने एयरक्राफ्ट को स्टेल्थ टेक्नोलॉजी से लैस करना है। देश में इसके लिए एडवांस मीडियम कांबेट एयरक्राफ्ट (एम्का) प्रोग्राम शुरू किया गया है। यह पांचवीं पीढ़ी...