देवरिया, अगस्त 25 -- देवरिया, हिटी। जिले में मनरेगा योजना के तहत अब समतल भूमि पर मेड़बंदी सहित कोई कार्य नहीं हो सकेगा। भारत सरकार ने इस पर रोक लगा दिया है। भारत सरकार से पत्र आने के बाद के सभी बीडीओ को पत्र जारी कर इस तरह के परियोजनाओं के स्वीकृति पर रोक लगाने का निर्देश दिया गया हैं। इसमें पूर्व में स्वीकृत परियोजनाओं पर भी यदि कार्य नहीं हुआ है तो उसे भी निरस्त कर दिया जाएगा। मेड़बंदी और समतलीकरण का कार्य सिर्फ ऐसी भूमि पर किया जाएगा जहां पर गढ्ढा होगा तथा वह कृषि कार्य के उपयोग में नहीं आ रहा होगा। जिले में मेड़बंदी और समतलीकरण के नाम पर मनरेगा योजना के तहत खेल होता रहा है। बिना कार्य कराए ही लाखों रुपए का भुगतान ले लिया जाता रहा है। इसकी अक्सर शिकायतें आती रहती हैं और जांच में कई प्रकरण सामने भी आए हैं। लेकिन इस कार्य पर रोक नहीं लग ...