बेगुसराय, जुलाई 10 -- खोदावंदपुर, निज संवाददाता। खोदावंदपुर में पंचायत उप चुनाव सम्पन्न हो चुका है। अब सबकी निगाहें 11 जुलाई को होने वाली मतगणना व चुनाव परिणाम पर टिकी है। बताते चलें कि विगत 9 जुलाई को हुए पंचायत उप चुनाव में कई प्रत्यासियों का भाग्य इवीएम में कैद हो गया है। इवीएम को प्रखंड मुख्यालय स्थित जगदेव पुस्तकालय भवन के वज्रगृह में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रखा गया है। शुक्रवार को सुबह 8 बजे से मतगणना का कार्य शुरू होगा। मतगणना के लिए दो टेबल लगाए गए हैं। प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ नवनीत नमन के अनुसार मतगणना के बाद चुनाव परिणाम क़ी तुरंत घोषणा कर दी जाएगी। इसके बाद विजयी प्रत्याशी को जीत का प्रमाणपत्र दे दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...