सीतापुर, जुलाई 3 -- सीतापुर, संवाददाता। शहर के रोडवेज बस स्टेशन के अब बसें बाहर नहीं खड़ी हो सकेगी। बसों के बस स्टेशन के अंदर खड़ा करवाने के लिए एक कर्मचारी तैनात किया गया है। पहले चालक बस स्टेशन के बाहर ही बस को खड़ा कर सवारियां बैठाने लगते थे। जिसके कारण यहां पर आए दिन जाम लग जाती थी। अब शहर के लोगों को इस समस्या से निजात मिल जाएगी। एआरएम राकेश कुमार ने बताया बसों से स्टेशन के अंदर खड़ा करवाने के लिए एक कर्मचारी को तैनात कर दिया गया है। जो नियमित रूप से बसों को स्टेशन के भीतर खड़ा कराने का काम करेगा। बस स्टेशन पर दो गेट हैं जिसमें से बसें एक गेट से बस स्टेशन के परिसर में दाखिल होंगी और दूसरे गेट से निकलेगी। बस चालक बस स्टेशन के परिसर में ही सवारियां बैठा सकेगें। जिसके बाद बसों के निकलने के लिए तीन लाइनें बनाई गई है। क्रम से ही बस निकल स...