संभल, मार्च 20 -- संभल में सैयद सलार मसूद गाजी की याद में लगने वाले नेजा मेला को लेकर सियासत गरमा गई है। एक तरफ एएसपी ने गाजी को सोमनाथ मंदिर का लुटेरा और लोगों का हत्यारा बताकर किसी भी लुटेरे और हत्यारे की याद में मेला नहीं लगने देने का ऐलान किया था। वहीं अब सपा सांसद ने सैयद सलार मसूद गाजी को सूफी संत बताते हुए एएसपी की टिप्पणी को अमर्यादित बताया है। सपा विधायक इकबाल महमूद ने भी टिप्पणी करते हुए कहा है कि एएसपी और सीओ में बोलने की होड़ मची हुई है। वहीं एसडीएम ने भी मेला लगने की अनुमति नहीं दी है। होली के पर्व के बाद संभल में वर्षों से नेजा मेले का आयोजन होता रहा है। इस वर्ष 18 मार्च को कोतवाली के सामने मेले की ढ़ाल गढ़नी थी लेकिन एएसपी श्रीश्चंद्र ने मेला कमेटी को 17 मार्च को कोतवाली में बुलाकर साफ शब्दों में कहा था कि सैयद सलार मसूद गा...