औरंगाबाद, अगस्त 31 -- बिहटा औरंगाबाद रेल परियोजना संघर्ष समिति के केन्द्रीय संयोजक अजय कुमार ने कहा कि 19 अगस्त को प्रधानमंत्री कार्यालय और रेल मंत्रालय में परियोजना की वर्तमान स्थिति को लेकर मांग पत्र दिया गया था। लेकिन अब तक सरकार की ओर से इस महत्वपूर्ण परियोजना के लिए ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। यदि सरकार का रवैया इसी तरह रहा तो उन्हें एक बड़े आंदोलन के लिए तैयार रहना होगा। उन्होंने चेतावनी दी कि याचना का समय अब समाप्त हो गया है और अब संघर्ष की रणनीति अपनाई जाएगी। अजय कुमार ने कहा कि 6 दिसंबर 2023 की घटना से सरकार को सबक नहीं मिला है, तो इस बार अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन पर तालाबंदी की जाएगी। समिति ने स्पष्ट किया कि परिणाम चाहे जो भी हों, परियोजना में कार्य शुरू होने तक आंदोलन जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...