जमशेदपुर, जुलाई 3 -- जमशेदपुर। टाटानगर-बेंगलुरु साप्ताहिक ट्रेन अब शिमोगा स्टेशन तक चलेगी। ट्रेन का परिचालन दूरी बढ़ने का पत्र बुधवार को चक्रधरपुर मंडल व टाटानगर स्टेशन पर आया है, जो शुक्रवार से लागू होने की उम्मीद है। बताया जाता है कि, बेंगलुरु स्टेशन पर ट्रेनों का बोझ ज्यादा होने के कारण टाटानगर-बेंगलुरु साप्ताहिक एक्सप्रेस को आगे बढ़ाया गया है। मालूम हो कि, शिमोगा एक आकर्षक पर्यटन और दर्शनीय है। यहां की प्राकृतिक सुंदरता, झरने, जंगल, गजानुर बांध, भद्रा वन्यजीव अभयारण्य व ऐतिहासिक मंदिर विख्यात है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...