मेरठ, नवम्बर 7 -- शहर में 23 सीएनजी पंप और 1500 किलोमीटर लंबी गैस पाइप लाइन के जरिये 50 हजार से ज्यादा घरों में पीएनजी (पाइप्ड नेचुरल गैस) कनेक्शन देने के बाद गेल गैस लिमिटेड शहर में लिक्विफाइड नेचुरल गैस (एलएनजी) प्लांट लगाने जा रहा है। ये जानकारी गेल गैस लिमिटेड के महाप्रबंधक विनय कुमार ने गुरुवार को होटल हारमनी में कंपनी की भावी नीतियों और योजनाओं को लेकर किए गए कार्यक्रम में दी। उन्होंने बताया कि एलएनजी एक द्रवीकृत प्राकृतिक गैस है जो मीथेन - सीएच₄ को माइनस 162 डिग्री सेल्सियस तक ठंडा करके तरल रूप में बदल दी जाती है ताकि इसे आसानी से संग्रहीत और परिवहन किया जा सके। एलएनजी का इस्तेमाल हेवी कमर्शियल व्हीकल्स ट्रक (लॉन्ग हॉल ट्रक, ट्रेलर ट्रक), डंपर, खनन ट्रक और बसों में किया जा रहा है जो डीजल की तुलना में 30-40 फीसदी कम प्रदूषण करते हैं...