भभुआ, दिसम्बर 3 -- कैंटीन खुलने से लोगों को बाजार की दुकानों पर नहीं जाना पड़ेगा नाश्ता करने इस पार्क में बच्चों के साथ अभिभावक और युवा-युवती भी आते हैं भ्रमण करने ग्राफिक्स 15 अप्रैल 2013 को हुआ था सीटी पार्क का उद्घाटन 62 लाख रुपए की लागत से तैयार किया गया था यह पार्क सात माह में सिटी पार्क में आए पर्यटक माह सिटी पार्क अप्रैल 7032 मई 7876 जून 10495 जुलाई 7274 अगस्त 10845 सितंबर 6217 अक्टूबर 7265 कुल 57004 (एक्सक्लूसिव) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। शहर का सीटी पार्क न सिर्फ मनोरंजन के लिए है, बल्कि यह स्थल लोगों के मन को काफी सकून देने के साथ थकान को भी मिटाता है। वन विभाग अब इस पार्क में कैफेटेरिया संचालित कराएगा। इस दिशा में पहल शुरू कर दी गई है। पार्क की हरी व मुलायम घास पर नंगे पांव चलने का आनंद ही कुछ और मिलता है। इस पार्क के मध्य में स...