प्रयागराज, जनवरी 7 -- प्रयागराज। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि अब मतदाताओं को जोड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। जो लोग एक जनवरी 2026 को 18 साल की आयु पूरी कर चुके हैं, उनका नाम वोटर लिस्ट में जुड़ सकता है। इसके साथ ही एक अप्रैल, एक जुलाई और एक अक्तूबर को 18 साल के होने वाले लोग फॉर्म छह के साथ प्रारूप चार भरकर दे दें, जिससे जब वो 18 साल के होंगे, उनका नाम लिस्ट में रहेगा और मतदाता सूची में शामिल हो जाएगा। मंगलवार को डीएम मनीष कुमार वर्मा की मौजूदगी में केपी इंटर कॉलेज से इसके लिए विशेष अभियान की शुरुआत भी की गई। जहां पर 18 साल की आयु पूरी करने वालों को फॉर्म छह दिया गया और उन्हें नाम सूची में शामिल कराने के लिए कहा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...