हापुड़, सितम्बर 24 -- हापुड़। अब यदि किसी चार पहिया व दो पहिया वाहन पर चालक ने जाति लिखी तो इसके लिए मोटी रकम को खर्च करना पड़ेगा। क्योंकि यातायात पुलिस ने जिले में विशेष अभियान शुरू कर दिया है। सोमवार को शारदीय नवरात्र पर शुरू हुए अभियान से जिले में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। यातायात पुलिस ने मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत वाहनों से काली फिल्म उतारने का काम किया। इस दौरान चौराहों और सार्वजनिक स्थानों पर भी यातायात पुलिस विशेष निगरानी रखी जा रही है। इसके साथ ही यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 180 वाहन चालकों के चालान किए गए। जनपद में सीओ यातायात राहुल यादव के नेतृत्व में यातायात प्रभारी छवि राम ने यातायात पुलिस टीम के साथ जनपद के विभिन्न इलाकों में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की। पुलिस ने दो पहिया और चार पहिया...