हाथरस, जून 10 -- तीन साल पहले एआरटीओ कार्यालय में में आए आरआई का तबादला अधिकारियों पर पहले से काम का दबाब, अब आरआई का पद हुआ खाली स्कूली वाहनों की फिटनेस से अन्य वाहनों की जांच का काम संभाल रहे थे आरआई हाथरस। जिले के वाहन स्वामियों को फिटनेस के लिए इंतजार करना पडेगा। तीन साल पहले एआरटीओ आफिस में आरआई के पद पर तैनाती हुई। सोमवार को आरआई का तबादल कानुपर के लिए हो गया है। पहले से अधिकारियों पर काम का दबाब रहता है। अब यह पद फिर से खाली हो गया है। जिले की सड़कों पर दो लाख से अधिक वाहन डगर तय कर हैं। हर रोज चालीस वाहन एआरटीओ आफिस में फिटनेस के लिए जाते हैं। इन वाहनों की फिटनेस आरआई के द्वारा की जाती है। इसके अलावा आरआई संतोष कुमार स्कूली वाहनों की फिटनेस के अलावा लाइसेंस संबधी काम देख रहे थे। सोमवार को उनका तबादला कानपुर के लिए हो गया। इस कारण ...