अलीगढ़, अगस्त 13 -- अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। 15 अगस्त पर सबसे ज्यादा तिरंगा झंडा खरीदा जाता है। शहर के खादी भंडार में झंडा का स्टॉक कई दिन पहले आ जाता है। लेकिन अब इन झंडों के खरीदार की दरकार रहती है। दरअसल, खादी के तिरंगे को ज्यादा लोग नहीं खरीद रहे हैं। इसके स्थान पर आम कपड़े का झंडा खरीदा जा रहा है। खादी कपड़े के झंडे को बनाने में सबसे ज्यादा समय लगता है। इसके चलते इसकी कीमत भी आम कपड़े के झंडे से ज्यादा होती है। खादी भंडार में मिलने वाला 500 रुपये का झंडा बाजार में सादा कपड़े में 150 से 200 रुपये तक में मिल जाता है। इसके चलते लोगों का रुझान खादी की तरफ कम है। बाजार में खादी तिरंगे झंडे की कीमत साइज के अनुसार 217 रुपये से लेकर 1595 रुपये तक है। सेंटर प्वाइंट स्थित खादी भंडार के मैनेजर अमेश तिवारी ने बताया कि पहले लोग खादी को खूब खरी...