लखीमपुरखीरी, जुलाई 3 -- गोला गोकर्णनाथ। भारतीय दिव्यांग यूनियन का धरना प्रदर्शन चौथे दिन भी जारी है। बुधवार को एसडीएम ने धरना स्थल पर पहुंच खानापूर्ति की और वापस चले गए। 4 जुलाई तक उनकी समस्याओं का समाधान ना हुआ तो वे 5 जुलाई को किसानों के साथ लखनऊ कूच करेंगे और वहां मुख्यमंत्री के आवास का घेराव किया जाएगा। सदर चौराहे पर इंदिरा पार्क में भारतीय दिव्यांग यूनियन का धरना चल रहा है। यूनियन के तहसील अध्यक्ष विकास कुमार का कहना है कि वह इस संबंध में 18 जून को लखीमपुर जा कर जिलाधिकारी को ज्ञापन दे चुके हैं। डीएम ने उन्हें कार्रवाई का आश्वासन दिया था, पर हुआ कुछ नहीं। उनकी मांग है कि अंतोदय राशन कार्ड बनाने में दिव्यांगों को कोई भी प्राथमिकता नहीं दी जा रही है। इससे दिव्यांगजन काफी परेशान,दिव्यांगों को मुद्रा ऋण नहीं दिया जा रहा है। रोडवेज बसों म...