भागलपुर, नवम्बर 8 -- भागलपुर । रेलवे के वरीय अधिकारियों को लगातार यह सूचना मिल रही है कि बच्चे रेलवे ट्रेक पर खेलते हैं। इससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। इस तरह के मामले को गंभीरता से लेने के लिए दिशा - निर्देश जारी किया गया है। इस मामले को लेकर आरपीएफ के डीएससी असीम कुमार कुल्लू ने रेलवे ट्रेक पर बच्चों के खेलने की लगातार सूचनाएं मिल रही है। ऐसे मामले दोबारा प्रकाश में नहीं आए, इसको लेकर सभी आरपीएफ की टीम को सीधी मॉनिटरिंग करने का आदेश दिया गया है। इसके अलावा जिस जगह से इस तरह की सूचनाएं मिल रही है। वहां पर आरपीएफ की टीम जाकर स्थानीय अभिवावक से बात करेगें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...