अजय कुमार पांडेय, जून 2 -- डाक विभाग से जुड़े डाकिया अब आपके पत्रों को सही पते तक पहुंचाने में कोताही नहीं कर सकेंगे। इसके लिए विभाग ने सेटेलाइट तकनीक और जियो लोकेशन पर आधारित हर घर के लिए विशेष डिजिटल पिन तैयार किया है। इससे चिट्ठियों और डाक पार्सलों को सही पते पर पहुंचाने में कोई गलती नहीं होगी। इसरो और आईआईटी हैदराबाद ने इसे तैयार किया है। नई तकनीक का प्रयोग करते हुए जिले में जुलाई महीने से डाक पत्रों के वितरण करने की तैयारी में डाक विभाग जुट गया है। पीएमजी पवन कुमार सिंह ने बताया कि डाक वितरण की इस डिजिटल योजना को एड्रेस एज अ सर्विस (आस) नाम दिया गया है। इसमें सेटेलाइट की सहायता से हर घर की मैपिंग की गई है। इसकी प्रभाव क्षमता को बढ़ाने के लिए अक्षांश व देशांतर को शामिल करते हुए चार मीटर बाई चार मीटर क्षेत्र का एक ग्रिड तैयार किया गया ...