बांदा, नवम्बर 27 -- बांदा। संवाददाता जनपद के किसानों को अब खाद के लिए अधिक मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी। जिला कृषि अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि थोक, फुटकर उर्वरक विक्रेताओं तथा अन्य उर्वरक केंद्रों को उर्वरक वितरण के लिए जियो फेसिंग व्यवस्था लागू की जा रही है। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि पॉश मशीन उसी विक्रय केंद्र पर कार्य करेगी, जिस विक्रय केंद्र के लिये आवंटित की गई है। समस्त फुटकर उर्वरक विक्रेताओं द्वारा उर्वरक की बिक्री पॉश मशीन एल-1 मशीन से ही की जानी है। पॉश मशीन से फुटकर उर्वरक विक्रेता अब नई व्यवस्था के तहत सायं आठ बजे के बाद उर्वरक विक्रय नहीं कर पाएंगे। किसी भी कृषक को पॉश मशीन से उर्वरक विक्रय करते समय उस कृषक द्वारा उसकी माह एवं उसी सीजन में पूर्व में क्रय किये गये उर्वरकों की मात्रा प्रदर्शित होगी। अधिक बिक्री करने पर विक्रेत...