उन्नाव, नवम्बर 8 -- उन्नाव। मौसम में बदलाव की शुरुवात तेजी से शुरू हुई है। रात में बदलता मौसम अब सर्दी का अहसास कराने लगा है। चार दिन पहले तक चलने वाले पंखे भी बंद है। विशेषज्ञ कहते है, की अब यह तापमान 18 डिग्री तक आएगा। अब राते ठंड होंगी और सुबह धूप से पारा लुढ़केगा। विभाग का कहना है कि आने वाले तीन-चार दिनों में जिले भर में रात के तापमान में 3 से 5 डिग्री तक की गिरावट आएगी। हालांकि दिन के अधिकतम तापमान में अभी कोई खास बदलाव का पूर्वानुमान नहीं है। वहीं पूर्वांचल और तराई के इलाकों में सुबह के वक्त धुंध और कोहरा छाए रहने की संभावना है। वही, शनिवार को अधिकतम पारा 27 तो न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...