भभुआ, नवम्बर 12 -- भगवानपुर। प्रखंड क्षेत्र के कई हिस्सों के किसान धान की कटनी शुरू कर दिए हैं। खेत की मिट्टी में नमी रहने की वजह से किसान उसमें रबी फसल की बुआई भी करने की तैयारी कर रहे हैं। किसान अखिलेश सिंह ने बताया कि वह धान की कटनी करा रहे हैं। इसके बाद गेहूं छींट दिया जाएगा। खाद का प्रबंध करना भी जरूरी है। इसलिए धान की कटनी में आठ से दस मजदूरों को लगाया गया है, ताकि समय पर खेती का काम हो जाए। झुंड में घूम रहे आवारा कुत्तों से बढ़ा खतरा रामपुर। प्रखंड के गांवों में अवारा कुत्तों का झुंड घूम रहा है। इनकी संख्या में हर वर्ष वृद्धि हो रही है। गांव की गलियों व सड़कों पर घूम रहे अवारा कुत्ते अब ग्रामीणों को निशाना बनाने लगे हैं। इनके डर से बच्चे खेलने के लिए घर से बाहर गलियों में नहीं निकल रहे हैं। वह राहगीरों को भौंककर डराने व काटने के लिए ...