कटिहार, जनवरी 7 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि किसानों को सरकारी योजनाओं का सीधा और पारदर्शी लाभ दिलाने के उद्देश्य से कटिहार जिले के 231 पंचायतों में फार्मर रजिस्ट्री अभियान की शुरुआत कर दी गई है। यह विशेष अभियान 9 जनवरी तक चलेगा। अभियान के तहत प्रत्येक पंचायत स्तर पर रजिस्ट्री केंद्र बनाए गए हैं, जहां कृषि विभाग के अधिकारी और कर्मी किसानों की फार्मर रजिस्ट्री सुनिश्चित कर रहे हैं। कृषि विभाग ने साफ कर दिया है कि फार्मर रजिस्ट्री कराना अब अनिवार्य है। बिना रजिस्ट्री के किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम किसान) सहित अन्य किसी भी कृषि योजना का लाभ नहीं मिल सकेगा। ऐसे में जिन किसानों ने अब तक फार्मर रजिस्ट्री नहीं कराई है, उनके लिए यह अंतिम और महत्वपूर्ण मौका माना जा रहा है। अभियान के दौरान प्रत्येक केंद्र पर किसानों के आधार ...