बांका, फरवरी 18 -- बांका, निज प्रतिनिधि। जिले में अब यूरिया खाद की किल्लत नहीं होगी। इसके लिए चार कंपनियों ने जिले को 2000 एमटी यूरिया खाद की आपूर्ति की है। जिससे यहां के किसानों को पर्याप्त यूरिया खाद उपलब्ध कराये जा रहे हैं। जबकि एक सप्ताह पूर्व तक यहां यूरिया की किल्लत होने से इसकी कालाबाजारी हो रही थी। किसान 266 रूपये की यूरिया खाद 500 से लेकर 600 रूपये बोरी यूरिया खरदी कर रबी के फसलों में डाल रहे थे। ऐसे में यहां खरीफ के बाद रबी फसलों की खेती में भी किसानों को पहले डीएपी खाद और अब यूरिया खाद के कमी से जूझना पड रहा है। जिससे वे समय पर रबी फसलों में यूरिया खाद नहीं नहीं दे पा रहे हैं। लेकिन अब दो फेज में जिले को आवंटित की गई 2000 एमटी यूरिया से किसानों की परेशानी दूर हो रही है। हालांकि यूरिया खाद की किल्लत होने से इसका प्रभाव रबी फसलों...