मेरठ, जून 25 -- मेरठ। अब मेरठ से वराणसी तक वाया लखनऊ-अयोध्या वंदे भारत का संचालन होगा। 25-26 अगस्त से यह संचालन शुरू हो जाएगा। राज्यसभा सांसद डा.लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने देर रात यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रेल मंत्रालय से सूचना मिली है कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के निर्देश पर मेरठ से लखनऊ तक चलने वाली वंदे भारत का नया रूट मेरठ-लखनऊ-अयोध्या-वाराणसी तय कर दिया गया है। रेल मंत्रालय ने यह भी माना है कि मेरठ-लखनऊ वंदे भारत का संचालन आर्थिक दृष्टि से फायदेमंद नहीं हो रहा था। इसको लेकर उनके स्तर से मांग की गई थी कि मेरठ-लखनऊ वंदे भारत को वाया लखनऊ-अयोध्या होते हुए वाराणसी तक चला दिया जाए तो फायदेमंद रहेगा। इस तरह अब क्रांति की नगरी सीधे काशी से जुड़ने जा रही है। डा.वाजपेयी ने बताया कि 25-26 अगस्त से संचालन प्रारंभ हो जाएगा। जल्द ही टाइम टेब...