बांदा, जून 22 -- बांदा। संवाददाता इलाज के लिए एक रुपये का पर्चा बनवाने के बाद अब थायराइड की जांच के लिए 600 रुपये नहीं खर्च होंगे। यह जांच अब मुफ्त में होगी। शासन से जिला अस्पताल पुरुष और महिला के लिए अलग-अलग मशीनें भेजी गई हैं। महिला अस्पताल में रीजेंट आने पर बुधवार से जांचें शुरू हो जाएंगी। वहीं, पुरुष अस्पताल में मुफ्त जांच की सुविधा के लिए करीब 10 दिन तक इंतजार करना होगा। जिला महिला अस्पताल में प्रतिदिन दो सौ से तीन सौ 300 से अधिक महिला मरीज इलाज के लिए आती हैं। इनमें दो सौ से अधिक मरीजों की पैथालॉजी जांच होती है। सभी जांचें तो निशुल्क हैं। लेकिन थायराइड की जांच मरीजों को बाहर से करवानी पड़ती है। प्राइवेट पैथालॉजी में इस जांच के करीब छह सौ रुपये पड़ते हैं। गर्भवती महिलाओं की थायराइड की जांच करवाना जरूरी होता है। मशीन न होने से मजबूरन ...