कटिहार, दिसम्बर 27 -- डंडखोरा,संवाद सूत्र प्रखंड के पंचायत भवन द्वाशय के प्रांगण में मनरेगा का नाम परिवर्तित होकर जी राम जी होने को लेकर विशेष ग्राम सभा का आयोजन मुखिया नौशाबा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। मौके पर सरपंच जगदीश प्रसाद महतो पंचायत समिति सदस्य हवा देवी उप मुखिया मनोज कुमार मंडल मुख्य रूप से मौजूद थे। सभा को संबोधित करते हुए मुखिया ने कहा कि सरकार के द्वारा मजदूरों को 125 दिन की रोजगार की गारंटी दी गई है। इसके तहत मजदूरों को अपने ही गांव में रोजगार मिलेगा। पंचायत रोजगार सेवक सुजीत कुमार ने कहा कि इस योजना में वित्तीय भागीदारी का स्वरूप भी बदला गया है। पहले जहां भारत सरकार 90 प्रतिशत और राज्य सरकार 10 प्रतिशत राशि उपलब्ध कराती थी, वहीं अब भारत सरकार की भागीदारी 60 प्रतिशत और राज्य सरकार की 40 प्रतिशत हो गई है। उन्होंने कहा कि ...