बुलंदशहर, फरवरी 19 -- अब एनसीआर में एक मार्च से 30 जून तक ईंट-भट्ठों का संचालन किया जाएगा। कोर्ट के आदेश के बाद इनके संचालन की यह समयावधि निर्धारित की गई। क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सहायक अभियंता एसपी सिंह ने बताया कि एनसीआर ब्रिक क्लिन एसोसिएशन बनाम सेंट्रल पाल्यूशन कंट्रोल दायर की गई। जिसमें 19 अप्रैल 2024 को सिविल अपील व अन्य में उच्चतम न्यायालय ने एनसीआर में स्थापित ईट भ‌ट्ठों के संचालन को लेकर अंतरित आदेश दिए हैं। इसमें एक मार्च से 30 जून तक जल एवं वायु सहमति प्राप्त ईंट-भट्ठों का संचालन करने के आदेश दिए हैं। जिले में 271 ईट-भ‌ट्ठें हैं, जिन्हें जल एवं वायु सहमति प्राप्त है। डीएम श्रुति ने कोर्ट के आदेशों के अनुसार ईंट-भट्ठों के संचालन कराने के लिए एसएसपी, एडीएम वित्त एवं राजस्व, सभी तहसील क्षेत्रों के एसडीएम व पुलिस क्षेत्र...