पटना, जुलाई 8 -- केंद्रीय एमएसएमई मंत्री जीतन राम मांझी ने विपक्षी दलों पर तंज कसा है। मंगलवार को सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट कर उन्होंने कहा कि आपराधिक घटनाओं का मतलब यह नहीं होता कि हम अपराधियों के डर से उन लोगों के हाथ में शासन सौंप, जो समाज के लिए घातक हैं। अब यह वह बिहार नहीं है, जहां माफिया मुख्यमंत्री निवास से आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिलवाते थे। यह नया बिहार है जहां अपराधियों का एनकाउंटर शुरू हो गया है। वैसे हम कुछ कहेंगें तो लोग कहेंगे हम अधिक बोलते हैं। लेकिन गोपाल खेमका की हत्या में शामिल शूटर ने साबित कर दिया है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के लोग तकरीबन हर आपराधिक वारदातों में शामिल होते हैं, जिनका इलाज भी शुरू हो गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...