जमशेदपुर, जून 15 -- अब मानगो क्षेत्र के लोगों को भी मात्र 5 में भरपेट भोजन की सुविधा मिलेगी। विधायक सरयू राय ने शनिवार को एलान किया कि कदमा की तरह मानगो में भी जल्द श्री अन्नपूर्णा बालाजी चलंत मध्याह्न भोजनालय शुरू किया जाएगा। यह घोषणा उन्होंने कदमा बाजार स्थित चलंत भोजनालय के निरीक्षण के दौरान की। विधायक ने वहां 5 का टोकन कटाकर स्वयं भोजन किया और भोजन की गुणवत्ता, स्वाद व साफ-सफाई का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि भोजन स्वादिष्ट, पौष्टिक और पूरी तरह साफ-सुथरा है। शनिवार के विशेष मेनू में खिचड़ी, चोखा, पापड़ और अचार परोसा गया। विधायक ने बताया कि यह योजना खासकर दैनिक मजदूरों, दुकानों और निर्माण स्थलों पर काम करने वाले श्रमिकों के लिए लाभकारी है। कोई भी व्यक्ति 5 देकर भरपेट भोजन कर सकता है, और यदि एक बार में पेट न भरे तो दो या तीन बार भी भोजन ...