बदायूं, अक्टूबर 13 -- जिला महिला अस्पताल इलाके में एक बार फिर से पाइप लाइन फट गई। अधिकारियों ने समय रहते टूटी पाइप लाइन जुड़वाई। जिला महिला अस्पताल के सामने चौराहा पर पिछले दो-तीन दिन से पाइप लाइन लीक हो रही थी। जिसकी वजह से सड़क फूल रही थी और फिर इधर-उधर से पानी निकल रहा था। धीरे-धीरे फटने वाली पाइप लाइन ज्यादा बढ़ गई और पानी तेजी से बहने लगा। जिसकी वजह से बीच सड़क में बड़ा गड्डा भी हो गया। पाइप लाइन फटने की सूचना नगर पालिका बदायूं के जलकल विभाग को दी। जलकल की टीम ने पहुंचकर चौराहा लीके पाइप लाइन की मरम्मत की है। इसके बाद शहर के शिवपुरम, वन विभाग रोड़, महिला अस्पताल, जिला अस्पताल रोड़, कचहरी, चित्रांशनगर सहित इलाकों में पेयजल की सप्लाई शुरू की गई है। वर्जन : पाइप लाइन फटने की सूचना मिली थी टीम को भेजकर तत्काल ठीक कराया गया है। पेयजल को ल...