मैनपुरी, दिसम्बर 6 -- दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के स्वयं सहायता समूह का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शनिवार को संपन्न हो गया। जिसमें किशनी, करहल क्षेत्र की 42 महिलाओं ने भाग लेकर प्रशिक्षण लिया था। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। शनिवार को ट्रेनिंग सेंटर क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान में आयोजित कार्यक्रम में पहुंची समाजसेविका आराधना गुप्ता ने महिलाओं को उनके अधिकार बताते हुए जागरूक किया। कहा कि महिला आज किसी से भी पीछे नहीं है। वह हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही हैं। मिशन शक्ति फेज 5 के तहत उन्होंने सरकार द्वारा जारी विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी। बताया कि अगर महिला मुसीबत में हो तो तत्काल डायल 112 का उपयोग करें। पुलिस तुरंत पहुंचेगी। वहीं उन्होंने डायल 108, 102, 1098, 1090, 1930 के बारे में...