बिहारशरीफ, जून 4 -- अब भी 21 फीसद चावल 47 पैक्सों पर है बकाया 15 जून तक नहीं जमा हुआ चावल तो दर्ज होगा मुकदमा पैक्स अध्यक्षों ने कहा, एसएफसी की मनमानी के कारण चावल देने में विलंब फोटो 04 शेखपुरा 02 - जिला सहकारिता कार्यालय, जहां से पैक्स अध्यक्षों को मिली चेतावनी। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। पैक्स द्वारा एसएफसी को चावल देने में विलंब किया जा रहा है। इसे गंभीरता लेते हुए जिला सहकारिता विभाग ने सख्त तेवर अपना है। विभाग ने चावल जमा करने की अंतिम तिथि 15 जून तय करते हुए अबतक चावल जमा न करने वाले पैक्स अध्यक्षो को चेतावनी जारी की है। डीसीओ प्रवीण कुमार सिंहा ने कहा कि तय तिथि तक चावल जमा न करने वाले पैक्स अध्यक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर राशि की वसूली की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिली की 47 पैक्स और चार व्यापार मंडल द्वारा इस साल कुल 39052...