चमोली, नवम्बर 8 -- चमोली जिले के पोखरी ब्लॉक सभागार में शनिवार को राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने पर राज्य आंदोलनकारियों का सम्मान समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता तहसीलदार सुधा डोबाल ने की। बालिका इंटर कॉलेज और टैगोर इंटर कॉलेज की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किए। आंदोलनकारियों ने कहा कि उत्तराखंड राज्य की जिस संकल्पना के लिए संघर्ष हुआ, वह आज भी अधूरी है। आनंद सिंह राणा, रामप्रसाद सती और देवेंद्र राणा ने कहा कि सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाएं अब भी कमजोर हैं। कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख राजी देवी ने 35 आंदोलनकारियों को शॉल और मालाएं पहनाकर सम्मानित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...