सिद्धार्थ, सितम्बर 6 -- बढ़नी। पुणे से गोरखपुर के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 11037/11038 पुणे एक्सप्रेस अब बढ़नी रेलवे स्टेशन तक चलेगी। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 11 सितंबर को पुणे से चलने के बाद यह ट्रेन गोरखपुर होते हुए बढ़नी तक जाएगी। इसी तरह वापसी में भी प्रत्येक शनिवार को यह ट्रेन बढ़नी से ही चलेगी। पुणे से प्रत्येक गुरुवार शाम 4.15 बजे चलने के बाद ट्रेन अगले दिन शाम 4.10 बजे प्रयागराज जंक्शन एवं रात 12.40 बजे गोरखपुर पहुंचती है। वहां से ट्रेन अब आनंद नगर, सिद्धार्थनगर होते हुए सुबह 4.15 बजे बढ़नी पहुंचेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 15038 प्रत्येक शनिवार को गोरखपुर से दोपहर 3.50 बजे चलती है। अब यह ट्रेन बढ़नी से दोपहर 1.10 बजे चलेगी। गोरखपुर में इसका आगमन दोपहर 3.30 बजे एवं प्रयागराज में रात 12.10 बजे एवं पुणे अगले दिन रा...