लखीसराय, मई 18 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। किऊल रेलवे स्टेशन पर शनिवार की संध्या विशेष टिकट जांच अभियान चलाया गया। स्पेशल टिकट में एसीएम दानापुर और रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी किऊल के उपस्थिति में किया गया। इस दौरान बिना टिकट यात्रा कर रहे 3 सौ 63 यात्रियों को पकड़ा गया। जिनसे एक लाख 24 हजार 885 रूपया का जुर्माना वसुला गया। इस चेकिंग अभियान के कारण बेटिकट यात्रा करने वाले यात्रियों के बीच अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया। बिना टिकट के सफर करने वाले रेल यात्री पकड़े जाने के भय से बचने का प्रयास करते देखे गए। पकड़े गये सभी यात्रियों से जुर्माना वसूला गया। स्टेशन के विभिन्न ट्रेन में अलग अलग चलाए गगए जांच दल जिसमें किउल सीआईटी व आरपीएफ जीआरपी के द्वारा 134 यात्री से 44055 हजार , स्पेशल मजिस्अ्रेट के साथ किउल टीटी, आरपीएफ के द्वारा 80 यात्री से 22 हजार...