लखीमपुरखीरी, जुलाई 10 -- शारदा नदी का जलस्तर कम होते ही फिरसे कटान शुरू कर दिया है। इस बार करसौर के मझरा बेचेपुरवा में शारदा ने कटान शुरू किया है, जिससे किसानों की धड़कने बढ़ गयी है। गोला तहसील क्षेत्र के बेचेपुरवा गांव के पास इस समय शारदा नदी का जलस्तर कम है, लेकिन कटान की रफ्तार काफी बढ़ गई है। गांव के निवासी बबलू यादव की कृषि भूमि नदी में धीरे-धीरे समा रही है। रोजाना खेत कट रहा है और खेतों की ज़मीन पानी में बह रही है। सिर्फ बबलू यादव ही नहीं, गांव के कई और किसान इस संकट से जूझ रहे हैं। नदी हर दिन और पास आती जा रही है और ग्रामीणों की चिंता बढ़ती जा रही है। करसौर गांव में दो घर नदी में समा चुके हैं। बेचेपुरवा ही नहीं, करसौर गांव की स्थिति और भी गंभीर है। यहां शारदा नदी के कटान ने दो मकान पूरी तरह से निगल लिए हैं। ग्रामीणों के सामने अब अपने...