नई दिल्ली, अक्टूबर 30 -- आईआईटी मद्रास के वैज्ञानिकों ने एक नई तकनीक विकसित करने में सफलता हासिल की है, जिससे हवाई जहाज या ड्रोन बिना लंबी पट्टी (रनवे) के सीधे ऊपर उड़ सकेंगे और धीरे-धीरे नीचे उतर सकेंगे। इसे वर्टिकल टेक-ऑफ एंड लैंडिंग (वीटीओएल) कहते हैं। आईआईटी की यह उपलब्धि इंटरनेशनल जर्नल ऑफ एरोनॉटिकल एंड स्पेस साइंसेज में प्रकाशित हुई है। इस तकनीक में हाइब्रिड रॉकेट इंजन प्लेटफॉर्म के इस्तेमाल पर विचार किया गया है। ये इंजन न तो पूरी तरह तरल ईंधन वाले होते हैं, न ही पूरी तरह ठोस। बल्कि इन्हें दोनों के गुणों के साथ मिलाकर बनाया जाता है। ये सुरक्षित हैं और इन्हें आसानी से चालू या बंद किए जा सकता है। साथ ही जरूरत के अनुसार उनकी शक्ति को घटाया या बढ़ाया जा सकता है। प्रोफेसर पीए रामकृष्णा ने कहा कि यह तकनीक हवाई यात्रा को पूरी तरह बदल देगी।...