हाथरस, अक्टूबर 14 -- हाथरस, संवाददाता। बिजली विभाग अधिकारी सफलता की कहानी लिखेंगे। निगम स्तर से सक्सेज स्टोरी प्लान का क्रियान्वयन किया है। इसके तहत जिले के 27 फीडरों को चयनित किया गया है। इन फीडरों पर लाइन लॉस हो रहा है। इन फीडरों को स्मार्ट मीटर से लैस करने के साथ बिजली चोरी के आंकड़े को शून् किया जाएगा। विभागीय अफसरों ने कार्य येाजना तैयार कर अधीनस्थों को जिम्मेदारी दी है। इसके लिए शहर से देहात तक बिजली अधिकारी खुद दौड़ेंगे। हाथरस जिले में 65 बिजलीघरों के जरिए दो लाख से अधिक उपभोक्ताओं को बिजली की आपूर्ति की जाती है। शहर में बीस प्रतिशत व देहात में चालीस फीसदी बिजली चोरी हो रही है। विभाग ने बिजली चोरी को रोकने के लिए आर्मड केबिल भी डाल दी। साथ ही ट्रांसफार्मरों पर स्मार्ट मीटर लगाए गए हैं। अब विभाग द्वारा घरों में स्मार्ट मीटर लगाने का...