उन्नाव, जनवरी 24 -- उन्नाव। देश की आजादी के लिए सर्वस्व न्यौछावर कर देने वाले नायक चन्द्रशेखर आजाद का नाम अब बस से निकलने वाली टिकटों पर भी दिखने लगा है। रोडवेज विभाग ने 23 जनवरी से उनके नाम के साथ यात्रियों को टिकट देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। वहीं टिकटों में अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद का नाम दर्ज होने के बाद आजादी के नायक की वीरता और बहादुरी के किस्से जानने की उत्सुकता यात्रियों में दिख रही है। शहीद चन्द्रशेखर आजाद का नाम अभी तक सिर्फ शहर के बड़ा चौराहा समीप रोडवेज बस अड्डे पर ही दर्ज था, जिसे राज्य सरकार ने बसों पर हर यात्रियों के हाथ में मिलने वाली टिकट में लिखे जाने का आदेश जारी किया। इस पर रोडवेज विभाग ने अमल करते हुए शुक्रवार से इस व्यवस्था को लागू कर दिया है। शहर स्थित रोडवेज बस अड्डे से 120 बसें जिले के बीघापुर, बांगरमऊ, पुरवा, ...