हाथरस, सितम्बर 6 -- हाथरस। शिक्षक दिवस के अवसर पर श्रीमती माया किशन परेवा इंटर कॉलेज तरफरा हाथरस में अत्याधुनिक कम्प्यूटर लैब का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि नानक चन्द उपस्थित रहे। यह कम्प्यूटर लैब कुलदीप परेवा के सहयोग से स्थापित की गई है। इसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को डिजिटल शिक्षा और आधुनिक शिक्षण साधनों तक पहुँच प्रदान करना है। उन्नत कम्प्यूटर, हाई-स्पीड इंटरनेट और नवीनतम सॉफ्टवेयर से सुसज्जित यह सुविधा छात्रों को नई तकनीकों से परिचित कराएगी, जिनमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एआई पर आधारित शिक्षा पद्धतियाँ भी शामिल हैं। विद्यालय प्रशासन के अनुसार यह पहल ग्रामीण और शहरी शिक्षा के बीच की खाई को पाटने का कार्य करेगी। अब गाँव के विद्यार्थी भी उन्हीं डिजिटल प्लेटफॉर्म्स, कोडिंग प्रोग्राम्स और एआई पर आधारित लर्नि...