कटिहार, नवम्बर 11 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिले के सरकारी स्कूलों में अब बच्चों की हाजिरी पारंपरिक तरीके से नहीं, बल्कि टैबलेट से ऑनलाइन दर्ज की जाएगी। दिसंबर महीने से शुरू होने जा रही इस व्यवस्था के तहत हर क्लास टीचर को रोज अपने वर्ग के बच्चों का सामूहिक फोटो खींचना होगा, जिसे ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। जिला शिक्षा कार्यालय ने सभी प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों को दो-दो टैबलेट उपलब्ध कराए हैं। अधिकारियों के अनुसार, यह प्रणाली न केवल उपस्थिति दर्ज करने की प्रक्रिया को पारदर्शी बनाएगी, बल्कि मिड-डे मील में हो रहे फर्जीवाड़े पर भी अंकुश लगाएगी। खासतौर पर प्रारंभिक विद्यालयों में प्रतिदिन बच्चों की उपस्थिति और मिड-डे मील लाभार्थियों की संख्या का सटीक रिकॉर्ड अब फोटो के माध्यम से रहेगा। प्रत्येक फोटो...