कटिहार, अक्टूबर 6 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि राज्य के सरकारी स्कूलों में अब बच्चों की सेहत पर ई-निगरानी होगी। शिक्षा विभाग और स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त प्रयास से कक्षा 1 से 12 तक के बच्चों की स्वास्थ्य जांच के आंकड़े अब ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर दर्ज किए जाएंगे। इससे हर जिले की निगरानी राज्य स्तर से सीधी हो सकेगी। कटिहार जिले में करीब छह लाख स्कूली बच्चों का स्वास्थ्य जांच डेटा पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। सितंबर माह के आंकड़े सात अक्टूबर तक अपलोड करने का निर्देश दिया गया है। बच्चों को हर बुधवार आयरन और फोलिक एसिड की गोली दी जाती है, जबकि कृमिनाशक गोली साल में दो बार छह-छह माह के अंतराल पर दी जाती है। राज्य भर के लगभग डेढ़ करोड़ बच्चों की स्वास्थ्य स्थिति की निगरानी इस पोर्टल के जरिए संभव होगी। पहले पोर्टल पर इस प्रकार का कोई विकल्प नही...