लखनऊ, मार्च 1 -- रहमान खेड़ा संस्थान में बाघ पकड़ने के लिए वन विभाग नई-नई तकनीकी का प्रयोग कर रहा है। इसी क्रम में शनिवार को संस्थान में वन विभाग बंकर बनाकर बाघ पकड़ने की तैयारी शुरू कर दिया है। फारेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट की सलाह पर वन विभाग ने बाघ को घेरने के लिए उलरापुर की तरफ से केंद्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान में आने वाले बाघ के मार्ग पर एक बंकर बनाया है। यह बंकर लोहे की पिंजरे को गोबर के लेप व पत्तियों से ढक कर बनाया गया। डॉक्टर इसी बंकर में बैठकर बाघ को घेरने को प्रयास कर रहे है। रहमान खेड़ा से बाहर निकले बाघ की लोकेशन तीसरे दिन भी वन विभाग को नहीं मिली। वन विभाग बाघ की तलाश में बंशीगढ़ी, बेहलिया व फतेहनगर की तरफ कॉम्बिंग की, लेकिन बाघ की कहीं भी मौजूदगी नहीं पाई गई। टीम बेहता नाला किनारे व बाघ के रहमान खेड़ा तक आने वाले रूट पर भी पड़ताल क...