प्रयागराज, जनवरी 12 -- प्रयागराज। जमीन का बैनामा कराने के लिए अब आपको एक ही दस्तावेज की कई प्रतियों को रखने की झंझट से मुक्ति मिल जाएगी। अपने सभी मूल दस्तावेजों को दिखाने के बाद ही बैनामा हो जाएगा। उप निबंधक कार्यालय में मूल प्रतियों की स्कैनिंग की जाएगी और आपके दस्तावेज आपको लौटा दिए जाएंगे। इससे आम नागरिकों को जहां कई कागज रखने से छुटकारा मिलेगा, वहीं विभाग को रिकॉर्ड संभालने के लिए अलग से स्टाफ तैनात नहीं करना पड़ेगा। निबंधन कार्यालय में जमीन के बैनामे के कारण बहुत सारे दस्तावेज हो गए हैं। ऐसे दस्तावेजों को संभालना और बाद में इसका रिकॉर्ड निकालना बहुत मुश्किल भरा होता था। इसलिए विभाग ने अब ऑनलाइन व्यवस्था की है। जिस पर मूल प्रति को स्कैन कर कंप्यूटर में फाइल बनाकर रख दिया जाएगा। इससे फाइलों के रख-रखाव से तो बचाव होगा ही साथ ही इसके लिए...