कटिहार, अगस्त 30 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों की पढ़ाई-लिखाई और व्यवस्था पर निगरानी के लिए सख्त कदम उठाया है। अपर मुख्य सचिव के निर्देश पर सभी जिलों में कमांड एंड कंट्रोल सेंटर को समय-समय पर विद्यालयों से संबंधित फोटो भेजना अनिवार्य कर दिया गया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी राहुल चंद्र चौधरी ने इसे तत्काल प्रभाव से लागू करने का आदेश दिया है। निर्देश के मुताबिक अब स्कूलों को चेतना सत्र, मध्याह्न भोजन योजना, भौतिकी-रसायन-जीव विज्ञान या आईसीटी लैब की कक्षाएं, वर्ग-कक्षाओं की स्थिति और शौचालयों की तस्वीरें भेजनी होंगी। शिक्षकों का ग्रुप फोटो भी लेना और भेजना अनिवार्य होगा। खासतौर पर जिन स्कूलों में शिक्षकों की अनुपस्थिति की शिकायतें मिलती हैं, वहां कार्य समय में समय बदल-बदल कर शिक्षकों का ग्रुप फोटो भी लेना और भ...