कटिहार, जून 10 -- कटिहार, वरीय संवाददाता नगर निगम में महापौर की अध्यक्षता में आयोजित निगम बोर्ड की बैठक में एतिहासिक फैसला लिया गया है। निगम प्रशासन अब फुटपाथ दुकानदारों से बट्टी नहीं वसूला जाएगा। न्यू मार्केट, चौधरी मोहल्ला चौक समेत संपूर्ण वैसे चौक चौराहा जिसमे फल-सब्जी की रेड़ी लगाकर बेचा जाता है। अब ऐसे किसी भी फुटकर दुकानदारों से नगर निगम के नाम पर किसी भी प्रकार की कौड़ी ( बट्टी) की वसूली नहीं की जाएगी l यदि कोई भी व्यक्ति निगम के नाम पर अवैध वसूली करता पाया गया, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होगी और सीधे एफआईआर दर्ज की जाएगी। यह व्यवस्था 10 जून 2025 से अगले आदेश तक प्रभावी रहेगी। मेयर उषा देवी अग्रवाल ने कहा कि मेरे लिए यह निर्णय केवल प्रशासनिक नहीं, भावनात्मक भी है। फुटपाथ पर मेहनत करके दो वक्त की रोटी कमाने वालों को बेवजह पर...