प्रयागराज, अगस्त 30 -- प्रयागराज। संगम सभागार में जनसुनवाई की अब नई व्यवस्था शुरू हो गई है। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा फरियादियों को अपनी टेबल पर नहीं बुला रहे हैं, बल्कि उनकी कुर्सी तक खुद जा रहे हैं। दरअसल जिला कलक्ट्रेट में फरियादियों की संख्या बहुत अधिक होती है। इसमें अधिकांश बुजुर्ग और तमाम दिव्यांग लोग होते हैं। अब तक व्यवस्था थी कि अधिकारी की कुर्सी के पास फरियादी आते थे। इसमें कुर्सी पर भीड़ भी लगती थी और बुजुर्गों व दिव्यांगों को घंटों खड़ा रहना पड़ता था, जिससे उन्हें परेशानी होती थी। इस समस्या के समाधान के लिए डीएम ने नई व्यवस्था शुरू कर दी है। इस व्यवस्था के तहत जिलाधिकारी प्रत्येक फरियादियों को बैठने के लिए कहते हैं और खुद अफसरों के साथ उनकी टेबल पर जाते हैं। वहीं सुनवाई कर निस्तारण का आदेश देते हैं। इस सुविधा को फरियादियों न...